प्रतापगढ़/अमेठी: अब जेल में रहना ज्यादा पसंद करते हैं अपराधी: राजनाथ

कल्हूगंज बाजार में आयोजित जनसभा में बोलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पट्टी के कल्हूगंज में आयोजित जनसभा में बोले रक्षा मंत्री

भाजपा प्रत्याशी मोती सिंह के समर्थन में मतदान की अपील

पट्टी, प्रतापगढ़। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपरान्ह में लगभग दो बजे पट्टी तहसील के कल्हूगंज बाजार में आयोजित एक चुनावी बड़ी सभा में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। उनका बुल्डोजर ऐसा चला कि अब प्रदेश में कट्टाधारियों की संख्या नगण्य हो गई है। अपराधी बाहर रहने के बजाय जेल में रहना ज्यादा पसंद करते हैं।

उन्होंने केन्द्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने में भारत सरकार विश्व में अव्वल रही है। कोरोना को न केवल नियंत्रित किया, बल्कि देश भर में मुफ्त टीका बंटवाया तथा कोरोना काल में बेघर हुए लोगों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया। प्रधानमंत्री ने गरीबों को पक्की छत, शौचालय, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सुविधा जैसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जो आज तक कोई प्र्रधानमंत्री नहीं कर पाया था। उन्होंने कांग्रेस व सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सेना के जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं। जबकि हमारी सेना दुश्मनों को समय-समय पर मुंहतोड़ जवाब देती रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश शांति का अनुयायी है लेकिन अगर कोई आंख दिखाएगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी पट्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, भाजपा नेता शिवाकांत ओझा, राम शिरोमणि शुक्ला, हरिप्रताप सिंह, पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह, आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख कमलाकांत यादव, मीडिया प्रभारी विनोद पांडे, अशोक जयसवाल, नगर अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामचरित्र वर्मा ने किया।

22 को आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह 22 फरवरी को प्रतापगढ़ आएंगे। वे रानीगंज विधान सभा के कायस्थ पट्टी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वे दिन में ग्यारह बजे पहुंचेगे और भाजपा प्रत्याशी विधायक धीरज ओझा के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगेेगे। इस दौरान जनसभा को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुट गये हैं। यह जानकारी विधायक धीरज ओझा के मीडिया प्रभारी ललित तिवारी ने दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट