लालगंज/प्रतापगढ़। आरनसद्धएसडीएम के तबादले की जिद पर अड़े अधिवक्ताओं ने गुरूवार को तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने एसडीएम की कार्यशैली के प्रति कडी नाराजगी जताते हुए एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार भी किया।
सुबह वकील तहसील स्थित पार्क मे एकत्रित हुए और आमसभा कर एसडीएम सौम्य मिश्र के तहसील से तबादले की मांग उठाते हुए डीएम के नाम प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे वकीलो ने तहसील परिसर मे एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कैम्पस मे नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट के सामने एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी की।
तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजीए एसडीएम कोर्ट का हुआ बहिष्कार
सभा की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि मौजूदा एसडीएम कोर्ट से लेकर चेंबर तक अधिवक्ताओं तथा तहसील मे आने वाले फरियादियों से आप जिनके व्यवहार कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि तहसील मे शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर भी जनता रोज परेशान हो रही है। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि एसडीएम की हठवादिता से तहसील मे कामकाज पर विपरीत असर पड़ रहा है। संचालन महामंत्री शेष तिवारी ने किया।
पूर्व अध्यक्ष टीपी यादवए शिवाकान्त उपाध्यायए राजेन्द्र मिश्र विकास मिश्र दिनेश सिंह कमलेश तिवारी कालिका प्रसाद पाण्डेय वीरेन्द्र सिंह ने भी एसडीएम की कार्यशैली को आम जनभावना के विपरीत ठहराया। वकीलों ने चेतावनी दी है कि एसडीएम का तबादला न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मौके पर घनश्याम मिश्र संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संतोष पाण्डेय विपिन शुक्लए आशीष तिवारी विनय शुक्ल संजय सिंह शिव प्रसाद यादव राहुल मिश्र विनोद मिश्र पंकज मिश्र सिंटू मिश्र केबी सिंह उदयराज पाल राजेश सरोज प्रभात श्रीवास्तव मनोज शुक्ला संजय द्विवेदी प्रवीण यादव सुमित त्रिपाठी प्रमोद सिंह सुजीत त्रिपाठी शैलेन्द्र मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।