
लालगंज, प्रतापगढ़ (आरएनएस),लालगंज पुलिस ने नंबर प्लेट बदलकर चोरी की बाइक के साथ एक चोर को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। लालगंज कोतवाल कमलेश कुमार पाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक अनीस कुमार यादव ने हमराहियों के साथ गुरुवार की सुबह चेकिंग लगा रखी थी। इस बीच नया पुरवा गौखाड़ी निवासी बाइक सवार शिवराम यादव पुत्र स्वामीनाथ पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास बरामद बाइक में नंबर प्लेट बदली देख कागजात मांगा तो वह तो वह नहीं दिखा सका। मामले में दरोगा अनीस यादव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व जालीसाजी का केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।