प्रतापगढ़ : सनकी पति ने पत्नी को बांका से गला काट कर की हत्या

परियावां, प्रतापगढ़। अपने एक बेटे के नाम जमीन का बैनामा व ई रिक्शा का बाकी पैसा देने के लिए पत्नी से नाराज़ पति ने अपनी पत्नी को रात को सोते समय गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मालूम हो कि जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के किंधौली गाव निवासी आभा उर्फ सावित्री मिश्रा पत्नी बिनोद कुमार मिश्रा (50) वर्षीय के दो बेटे दीपेंद्र मिश्रा (25) व अरविंद मिश्रा (22) है। पत्नी आभा उर्फ सावित्री के पिता घनश्याम तिवारी व माता द्रोपदी ने अपने बड़े नाती दीपेंद्र के नाम पिछले साल जुलाई 22 में ढाई बीघे जमीन का बैनामा कर दिया था जिससे बिनोद नाराज हो गया कि दूसरे बेटे अरविंद के नाम भी थोड़ी जमीन का बैनामा कर देते अकेले विपिन के नाम ढाई बीघा जमीन का बैनामा क्यों कर दिया?

पति ने खुद के हाथ का नस काटकर किया आत्म हत्या का प्रयास

इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहा जिससे पति अक्सर खाना पीना ठीक से नही खाता था। बताते है कि बिनोद को ससुराल की गद्दी मिली थी जो रक्षा बंधन पर घर आ गया था और ई रिक्शा ख़रीदकर परिवार का खर्च चलाता था जिसका 18 हजार बकाया देने के लिये भी रोज पति पत्नी दोनो में कहासुनी होती थी। रोज रोज की कहा सुनी से तंग आकर पति से नाराज आभा उर्फ सावित्री अपने मायके जाकर रहने लगी।

महिला की हत्या के बाद छानबीन करती पुलिस

अचानक बुधवार को बिनोद भी ससुराल पहुँच गया, जहां दोनो पति पत्नी खाना खा पीकर रात में कमरे में सोने चले गये और आभा के माता पिता दूसरे मकान में सोने चले गये गुरुवार की सुबह जब दोनो नही उठे तो किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए आभा के माता पिता अपने बेटी व दामाद को जगाने पहुँचे तो बिस्तर पर दोनो को खून से लथपथ देख शोर मचाने लगे। मौके पर पँहुचे लोगो ने अंदर का नजारा देख हस्त प्रभ रह गए। पत्नी आभा मरणासन्न हालत में बिस्तर पर पड़ी रही जिसके गले में धारदार हथियार के चोट से खून बह रहा था उधर पति बिनोद

कुमार मिश्रा अपने हाथ की नस काटकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दर्दनाक घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही संग्रामगढ़ प्रभारी सत्येन्द्र राय दल बल के साथ मौके पर पहुचे और मामले की जानकारी सीओ लालगंज रामसुरत सोनकर को दी। मौके पर पँहुचे सी ओ लालगंज ने गम्भीर रूप से घायल बिनोद मिश्रा को उपचार के सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट