
- पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने किया निरीक्षण
फोटो 1-घटना स्थल पर मौजूद पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह
प्रतापगढ़। देशी शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की रविवार की रात मौत हो गई। ये सभी लोग 13 मार्च की शाम को नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी एक युवक से शराब की पाउच लिये थे। उसी रात इन चारों की तबियत खराब हो गई थी। 14 मार्च की रात में इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष्ज्ञ नवाबगंज, एक इंस्पेक्टर व बीट के दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा है।

बता दें कि रविवार की रात लगभग साढे़ नौ बजे थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में एक महिला सुनीता सरोज (55) पत्नी जवाहर लाल सरोज की सीएचसी संग्रामगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि महिला बीमार थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतका सुनीता सरोज के पति जवाहर लाल (56) पुत्र बचई सरोज व गांव के अन्य दो लोग विजय कुमार (35) पुत्र रामसुमेर व रामप्रसाद (40) पुत्र रामदेव की भी तबियत खराब होने की सूचना प्राप्त हुई। इन तीनों लोगों का भी ईलाज चल रहा था। इन तीनों की भी रविवार की रात मृत्यु हो गयी। पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त चारों लोग 13 मार्च की शाम के समय बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज से शराब का पाउच लेकर पिये थे और उसी रात से चारों की तबियत खराब हो गयी थी और रविवार की रात इनकी मौत् हो गई।
शराब पीने से हुई चार मौतों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष नवाबगंज, एक इंस्पेक्टर व बीट के दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बाबूलाल चोरी छिपे देशी शराब बेंचता है। बाबूलाल के भाई और पत्नी की गिरफ्तार हो गई है। बाकी की गिरतारी के लिये दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के सिपाही के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही व आरोपी की तलाश की जा रही है।











