प्रतापगढ़ : घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने रोजगार सेवक को लाठी-डंडों से पीटकर किया जख्मी

पट्टी,प्रतापगढ़(आरएनएस)। ड्यूटी पर जा रहे हैं रोजगार सेवक को पुरानी रंजिश की वजह से पड़ोसियों ने रोककर लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा तथा सरकारी कागजात फाड़ दिया ।पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र संतलाल ने बताया कि वह रोजगार सेवक है मंगलवार की सुबह 10:00 बजे का अपने काम से कार्यालय जा रहा था>

वहीं घात लगाकर बैठे उसके आधा दर्जन पड़ोसियों ने रास्ता रोक लिया तथा लाठी-डंडों से हमला बोल दिया उसकी गाड़ी की डिग्गी में रखा हुआ सरकारी कागजात भी फाड़ दिया पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक