प्रतापगढ़: सड़क हादसे में पुलिस इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में चिलबिला से अमेठी जाने वाले मार्ग पर सुबह भीषण कोहरे के चलते कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की दर्दनाक मौत हो गई। वह प्रयागराज में तैनात थे और कार से गवाही देने के लिए रायबरेली जा रहे थे वहां उन्हें गैंगस्टर कोर्ट में गवाही देनी थी।

बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कोतवाल कार में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने गेट काटकर कोतवाल के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे। मूल रूप से अमेठी निवासी इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी का परिवार लखनऊ में रहता है।

साल भर से शहर कोतवाली में तैनात थे। सुबह तकरीबन छह बजे अदालत में पेशी के लिए कार खुद चलाते हुए रायबरेली रवाना हुए थे। एसीपी कोतवाली सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि मिलनसार और जनता से शिष्टाचार के साथ पेश आने वाले इंस्पेक्टर अमर सिंह की आकस्मिक मृत्यु ने हम सबको झकझोर दिया है। परिवार के लोगों को सूचना दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट