प्रतापगढ़ : युवक की हत्या से मची सनसनी, घर में कोहराम

  • पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। एक युवक की हत्या कर रस्सी से उसका हाथ-पैर बांधकर शव फेंके जाने से सनसनी फैल गयी। आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर युवक की हत्या की गई है। जानकारी होने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने जांच-पड़ताल की और पुलिस को जांच का निर्देश दिया।

बता दें कि गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे थाना क्षेत्र फतनपुर के ग्राम पूरे विच्छूर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहंुचकर जांच की गई तो पाया गया कि वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव (24) पुत्र राम कुमार यादव नि0 ग्राम पूरे विच्छूर थाना फतनपुर की हत्या कर उसका शव गांव के बाहर मैदान (टीला) में पाया गया है। शव को रस्सी से बांधा गया था। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा भी घटना स्थल पर निरीक्षण के लिये पहुंचे। परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर संदेह व्यक्त किया गया है, जिनको पकड़ने के लिये पुलिस टीमें रवाना हैं। पलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मंदबुद्धि के युवक का शव कुएं में बरामद, हड़कंप
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के मेढ़ावा मे नया पुरवा गांव मे मंदबुद्धि के युवक ने कुंए मे छलांग लगा दी। गांव के लक्ष्मण यादव का पुत्र धर्मेन्द्र 17 गुरूवार को सुबह दस बजे कुंए मे छलांग दिया। इससे उसकी आकस्मिक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और शव को कुंए से बाहर निकलवाया। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...