
- सरोज चैराहे पर लोगों ने लगाया जाम
- हत्या की आशंका से फैला आक्रोश, मौके पर पहुंचे एसपी
प्रतापगढ़। नगर में सरोज चैराहा के समीप कांशीराम कालोनी से तीन दिन पहले घर से निकला दीपक (10) वर्ष का शव शनिवार को प्रातः साढे़ आठ बजे कांशीराम कालोनी के पीछे स्थित नाले में मिला तो हड़कंप मच गया। उसके सिर में चोट देखकर लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की।
इस खबर से लोग आक्रोश में आ गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो घरवालों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने से मना कर दिया। घरवाले मृतक के शव को लेकर भागे तो पुलिस वालों ने दौड़ाकर शव को बलपूर्वक अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता करने व मारपीट के विरोध में विकास भवन मार्ग पर सरोज चैराहे के पास लोगों ने जाम लगा दिया। प्रातः साढे़ आठ बजे से लगा जाम साढे़ दस बजे तक सरोज चैराहा पर लगा रहा। सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंचे तो किसी तरह समझाने-बुझाने पर जाम समाप्त हुआ। बाद में पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा मृतक के घर पहुंचे।

उन्होंने घटना का शीघ्र पर्दाफाश होने का भरोसा दिलाया। घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को अपरान्ह तीन बजे कोतवाली में मृतक दीपक के पिता श्यामू ने अपने बेटे के 17 फरवरी से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कोतवाली में भादसं की धारा 363/506 में तीन नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार की रात बीती ही थी कि शनिवार को सरोज चैराहे के नाले के पीछे दीपक का शव मिलने से पूरे घर में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने मृतक के घर पर लोगों को भरोसा दिया है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। पुलिस हिरासत में लिये गये तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। यदि हत्या का मामला सामने आया तो तीनों युवक हत्यारोपी बनाये जा सकते हैं।










