
शंकरगढ़, प्रयागराज। पीपीजीसीएल (बारा पॉवर प्लांट) के सामने बुधवार देर रात दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात ट्रक ने कई गायों को कुचल दिया। इस हादसे में अब तक सात गायों की मौत की मरने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं। घटना के बाद मौके पर संवेदनशीलता की बजाय प्रशासनिक लापरवाही का माहौल बना रहा।
राहगीरों ने बताया कि गुरुवार की सुबह चार गायें पॉवर प्लांट के सामने अमरण अवस्था में पड़ी थीं, जिन्हें आवारा कुत्ते नोच रहे थे। वहीं, तीन मृत गायें लोहगरा के पास सड़क में पाई गईं। कई अन्य घायल अवस्था में तड़पती रहीं, लेकिन उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका।
शंकरगढ़ के कपारी ग्राम प्रधान ने बताया कि हादसे में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो गायों को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्लांट क्षेत्र में अक्सर मवेशियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन कोई ट्रैफिक नियंत्रण या सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। घटना के समय ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक ने ब्रेक तक नहीं मारा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर रात भारी वाहन धड़धड़ाते निकलते हैं, कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। प्रशासन को कई बार चेताया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गौमाता की दुर्गति हो रही है और जिम्मेदार लोग मौन हैं। प्रशासन और प्लांट प्रबंधन की लापरवाही से ये हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : ट्रंप के टैरिफ पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- ‘मैं भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं..’