
- सरकार की बहुउद्देशीय परियोजनाएं जनमानस के लिए अत्यंत आवश्यक है को प्रदर्शित किया गया है
करछना, प्रयागराज। विकासखंड करछना प्रांगण में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके दूसरे दिवस भी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य केन्द्र मिशन शक्ति रहा जो कि सरकार की मंशा ( नारी सुरक्षा, नारी सम्मान ) को दर्शाता है, तथा सरकार की बहुउद्देशीय परियोजनाएं जो कि आम जनमानस के लिए अत्यंत ही आवश्यक हैं को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तरफ से मॉडल प्रस्तुत किए गए जो कि राष्ट्रीय पोषण मिशन से प्रेरित है, इस दौरान नवजात शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण आहार की व्यवस्था सरकार के द्वारा कराई जाने की बात कही गई तथा विकासखंड में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर तथा कार्यकर्त्री मौजुद रहीं। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई जिसमें की योजना के तहत जननी और उसके बच्चे के देखभाल के लिए 6000 रु की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में अन्य विभाग जैसे समाज कल्याण विभाग जिसके अंतर्गत आने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , कन्या सुमंगला योजना आदि के विषय में बताया गया, पंचायती राज विभाग की तरफ से सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम शिरोमणि तिवारी ने कहा कि सरकार के सतत प्रयास से सभी गांव स्वच्छ और सुंदर बनाए जा रहे हैं जिसके तहत सभी गांव में सामुदायिक शौचालय तथा कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था कराई जा रही है, वहीं ग्राम विकास विभाग के खंड परियोजना प्रबंधक आदित्य तिवारी ने कहा कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न जनहित की योजनाएं तथा पारदर्शी तंत्र स्थापित किया जा रहा है एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन को केंद्रित कर सशक्त नारी सशक्त प्रदेश की योजना सफल की जा रही है। इस दौरान पशुपालन विभाग , शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि अन्य विभागों ने मॉडल प्रस्तुत कर अपनी उपलब्धियों के विषय में जानकारी दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ADO पंचायत रामशिरोमणि तिवारी ने की तथा आदित्य तिवारी ने लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी साझा किया। इस अवसर पर रामेश्वर द्विवेदी, सुखराज पटेल, राघवेंद्र मिश्रा, लक्ष्मी मौर्य, प्रतिमा पटेल सीता विश्वकर्मा प्रमिला पटेल संतोष कुमारी ,ममता पटेल, रेनू पांडे ,कविता तिवारी, सुनीता देवी सुजीत पाल अनीता शशि कला सिंह संगीता कुमारी, आदि बड़ी संख्या आंगनबाड़ी महिलाएं मौजूद रहे