
- सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस गोताखोर की मदद से शव की जा रही है तलाश
प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सैदाबाद चौकी के दुमदुमा घाट पर अंतिम संस्कार में गया युवक नदी में डूबा हुई मौत। शनिवार लगभग 10 बजे अवरता गांव निवासी राजकुमार भारतीया पुत्र रघुवीर भारतीया उम्र लगभग 22 वर्ष जो पास के एक अंतिम संस्कार के दौरान गंगा नदी घाट दुमदुमा गया था।
गंगा के दूसरे किनारे पानी मे नहाने लगा और गहरे पानी मे जाने पर डूब गया और व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची।पुलिस व गोताखोरों द्वारा व्यक्ति के शव को ढूढने का प्रयास किया जा रहा है।खबर लगने तक शव नही मिला था।