
[ प्रतीकात्मक चित्र ]
- मना करने पर मारपीट पर होते आमादा
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाना बड़ोखर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर के छनना गांव मुख्य मार्ग पर देशी शराब की दुकान खुला है शाम होते ही शराबीयो का जमघट लग जाता है वही पर शराब खरीदकर रोड पर बैठकर शराब पीते है अपना वाहन पर मुख्य मार्ग पर खड़ा करके जाम लगाते है जिससे वाहनों कों आने जाने मे काफी परेशानी होता है।
जब मोटर साईकिल हटाने के लिए कहते है तो शराब पिने का पैसा मांगते है साथ ही गाली गलौज मारपीट करने पर आमादा होते है आयेदिन आपस मे तु तु मै मै होता रहता है किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकता है साथ ही क्षेत्र की स्कूली छात्र छात्राये भी आती जाती है ऐसा लगता हाई मानक के अनुसार ठिका का संचालन नही किया जा रहा स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस आयुक्त प्रयागराज का ध्यान आकृस्ट कराते हुये कार्रवाही की माँग की है।