
प्रयागराज। जिले के नैनी नए यमुना पुल पर इन दिनों ट्रक चालक कि मनमानी की वजह से लग रहा भीषड़ जाम, लोग हो रहें है परेशान, स्थानी लोगों की माने तो नो एंट्री के बाद ट्रक चालक मनमानी तरीके से ट्रक चलाते हैं इसके बाद ट्रक गलत तरीके से निकलने के चक्कर में भीषण जाम लग जा रहा है। वही क्षेत्रीय यातायात प्रशासन को इस पर ध्यान देने कि सख्त आवश्यकता है।
रास्ते से गुजर रहें ऑटो चालक अरुण तिवारी के कहा कि नए पुल पर प्रतिदिन इस तरह का जाम देखने को मिलता है ऐसे में एम्बुलेंस से जा रहें मरीज जाम से ना निकल पाने पर अपना दम भी तोड़ देते है, दो – दो लाइन से ट्रक जाने लगती है। यातायात के इस नियम को शासन प्रशासन के द्वारा चुस्त व दुरुस्त करनी चाहिए।
वही मंगलवार देर रात एक यात्री मुंबई जाने के लिए ई रिक्से से नए पुल से छिवकी जा रहा था। जैसे ही पुल के आगे पहुंचा तो जाम लग गया, जाम कभी देर तक लगे होने कि वज़ह से उसकी ट्रेन छूट सकती थी पर भगवान का शुक्र था कि वही बाईक से एक पत्रकार उसी रास्ते से गुजर रहें थे तो उन्हें सहारा मिल गया और लिफ्ट लेकर किसी तरह स्टेशन पहुंच गए।