प्रयागराज : फुटपातों से लेकर सडकों तक बढ रहा है अतिक्रमण

प्रयागराज। प्रयागनगरी स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर है। यहां राहगीरों के सुरक्षित पैदल चलने के लिए साफ-सुथरे फुटपाथ बन रहे हैं। पर उन पर दुकानदारों का अवैध कब्जा दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। पुराने शहर के मानसरोवर क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकानें और ठेले सजते हैं। दुकानदारों और ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े होते हैं। इससे जाम लग जाता है। लिहाजा, लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। सिविल लाइंस क्षेत्र छोड़कर शहर के बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से दुकानदारों और सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों को अपनी गाडियां सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है। लक्ष्मण मार्केट में फुटपाथ पर दुकानदारों का अवैध कब्जा है। दुकानदार फुटपाथ पर दुकानें लगाते हैं।

आधी रोड तक गाडियां खड़ी कर दी जाती हैं। इससे उधर से आने-जाने वाले लोगों को दिन भर जाम से जूझना पड़ता है। इस मार्केट के सामने मोती पार्क भी खाली है मगर, दुकानदार और ग्राहक वहां गाडियां खड़ी करना मुनासिब नहीं समझते हैं। पार्क में वाहनों के खड़ा कर देने पर शायद जाम न लगे। फुटपाथ को खाली कराने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है। इससे अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बुलंद रहते हैं।

निगम प्रशासन द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जाती रहे तो दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा करने से डरेंगे। इससे राहगीरों को सुरक्षित चलने के लिए जगह मिल सकेगी। बढते अतिक्रमण के संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि इसके खिलाफ अभियान चलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सडकों पर खडी किये जाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ भी विधि कार्यवाही जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक