
प्रयागराज। जनपद के हंडिया तहसील अंतर्गत विद्युत विभाग कार्यालय पर शनिवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने हंडिया तहसील क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बिजली बिलों में अनियमितता, गलत स्थानों पर पोल लगाने, और तार जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली जैसी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं। किसानों का कहना है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन के दौरान मंडल अध्यक्ष लालचन्द्र यादव और युवा जिलाध्यक्ष रमीज नकवी के नेतृत्व में किसानों ने थाना हंडिया के प्रभारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गई। यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा। प्रशासन ने प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे।