प्रयागराज: नैनी में अवधी फिल्म “कुंभ का संगम” की शूटिंग में उमड़ी भीड़

  • मुंबई के साथ ही प्रयागराज के कलाकार भी आजमा रहे हैं किस्मत
  • नैनी में शूटिंग देखने जुट रहे लोग

प्रयागराज। जिले के नैनी स्थित अरैल घाट, महर्षि आश्रम, लघु उद्योग मैदान के साथ ही कौंधियारा का लिया गया दृश्य। प्रयागराज। फिल्म निर्माण में भी प्रयागराज आगे बढ़ रहा है। इन दिनों मधुबाला फिल्म्स के बैनर तले प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर अवधि फीचर फिल्म कुंभ का संगम की शूटिंग इन दिनों नैनी और अरैल में चल रही है। फिल्म में सबसे खास बात यह कि यहां की स्थानीय भाषा अवधी में बनाई जा रही है जो इसका विशेष आकर्षण रहेगा।

शूटिंग के दौरान प्रकृति वेदा वेलनेस सेंटर में विलेन बने सचिन चंद्रा का अड्डा दर्शाया गया। इस अवसर पर कुंभ का संगम की पूरी टीम के द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण दृश्य को फिल्माया गया। निर्माता आलोक मालवीय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग नगर के विभिन्न स्थानों पर बीते 27 मार्च से चल रही है। शूटिंग पूरी करने के पश्चात फिल्म को तैयार किया जाएगा और छवि गृह में प्रदर्शित की जाएगी।

इसमें मुख्य अभिनेता के रूप में मुंबई के अंशुमान सिंह राजपूत एवं ऋचा दीक्षित के अलावा सुशील सिंह, वंदना शुक्ला, रश्मि पाठक, सचिन चंद्रा हैं। इनके साथ प्रयागराज के राममणि त्रिपाठी, प्रियांशी, पंछी पटेल पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अनिल उपाध्याय एवं छायांकन देवेंद्र तिवारी ने किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन