
- कोरांव पुलिस थाना क्षेत्र मे शांति ब्यवस्था कों लेकर निकाला रूट मार्च
कोरांव, प्रयागराज। थाना प्रभारी निरीक्षक कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ला अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ गुरुवार कों होली त्यौहार व जुमा नमाज़ कों सकुशल भाई चारा के साथ सम्पन्न कराने कों लेकर कोरांव, खजुरी, देवघाट बड़ोखर, भोगन रत्योरा, करपिया समेत भिभिन्न थाना क्षेत्र के गांव गिराव कस्बा बाजार मे रूट मार्च पर्याप्त पुलिस बल के साथ निकाला गया।
जिससे यह त्यौहार सकुशल शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके बातचीत के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया की एक दुसरे की मर्जी सें ही रंग ग़ुलाल लगाये, रंग डाले जोर जबरजस्ती या रास्ते सें गुजरने वाले लोगो कों जबरन रंग कीचड न फेके साथ ही शराब नशा करके गाडी न चलाये चुकी आपका जीवन अमूल्य है क्षेत्र के सभी लोगो सें सकुशल शांति पूर्वक सें होली त्यौहार मनाने की अपील की है।
चुकी यह त्यौहार हम सबका है किसी के साथ जबरजस्ती न करे साथ ही यदि क्षेत्र मे कही अवैध शराब की बिक्री हो रही हो तो इसकी सूचना थाना के सियुजी नंबर पर दे सकते है त्वरित कठोर कार्रवाही स्थानीय स्तर सें किया जायेगा साथ ही जहाँ जहाँ होलिका जलना है सभी जगह हल्का दरोगा व कांस्टेबल कों मौके पर जाकर शांति पूर्वक जलवाने का भी निर्देश प्रभारी निरीक्षक ने दिया है।
वही दुसरी तरफ बड़ोखर चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया की कुल 39 जगह बड़ोखर चौकी क्षेत्र मे होलिका दहन होगा रामगढ़ अयोध्या चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया की चौकी क्षेत्र मे 21 जगह होलिका दहन होगा।