
प्रयागराज: जमुनापार की प्रमुख एवं प्राचीन तहसील करछना के गंगा और टोंस नदियों में आई बाढ़ से कई इलाके गंभीर रूप से प्रभावित हुए। तहसील प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत एवं बचाव कार्यों के तहत कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए, जिससे अनेक प्रभावित लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली।
ऐसे ही प्रभावित इलाकों का दौरा कर एसडीएम आकांक्षा सिंह ने गांवों एवं राहत शिविरों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री का वितरण किया।
एसडीएम आकांक्षा सिंह, तहसीलदार बृजेश कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक पियूष रंजन निषाद की उपस्थिति में देहली भगेसर, पनासा, कटका, हथसरा, डीहा गांवों के प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार हर प्रभावित व्यक्ति की मदद कर रही है। राहत सामग्री प्रत्येक राहत शिविर और गांव स्तर पर जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है ताकि लोगों की समस्याएं कम हो सकें।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प