
कोरांव, प्रयागराज। विकास खंड कोरांव के अंतर्गत केडवर मे बनी अस्थाई गौशाला का एसडीएम आकांक्षा सिंह अपने हमराहीयों के साथ निरीक्षण करने पहुंची जैसे ही एसडीएम के आने की खबर पहुंची हड़कंप मच गया।
वहाँ पर कुछ पशु बीमार दिखे तत्काल पशु डॉ कों इलाज करने हेतु निर्देशित की साथ ही कुछ गौवंश बिना टैग के मिले, प्रधान के रिस्तेदारी मे कोई घटना घटित होने के कारण प्रधान मौजूद नही मिले बाकी ब्यवस्था सामान्य स्थिति मे देखने कों मिला जो थोड़ा बहुत अब्यवस्था मिला संबधित कों दुरुस्त रखने हेतु निर्देशीत की जिससे गौशाला मे रह रहे गौवंश कों किसी प्रकार की परेशानी न हो यही सरकार की प्राथमिकता है।