प्रयागराज: सेवा सुरक्षा और सुशासन… सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

  • स्वयं सेवी समूहों ने विभिन्न प्रकार के उत्पाद के लगें स्टालों पर लोगों ने की खरीदारी 

करछना, प्रयागराज। विकास खंड करछना प्रांगण में सरकार के 8 वर्ष के उपलब्धियों के विषयक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद  , ब्लॉक प्रमुख करछना प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी   विशेष रूप से उपस्थित रहे , कार्यक्रम के आयोजक खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा  रहे ।

विधायक करछना पीयूष रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा सेवा सुरक्षा और सुशासन को मुख्य केन्द्र में रखकर कार्य किया जा रहा है जो कि जनता को सरकार से जोड़ने का सीधा माध्यम बन रहा है , कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता एडीओ पंचायत राम शिरोमणि तिवारी‌ डॉ केबी सिंह कुशवाहा, सुरेश पांडे, प्रमोद तिवारी, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, मनीष शुक्ला, अवतार किशन सिंह, धीतेश तिवारी, मिथिलेश कुमार, दिनेश श्रीवास्तव,रहे जो कि विभिन्न विभागों के उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी साझा किया।

ग्राम विकास विभाग की अतिमहत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के विषय में एडीओ उदयभान एवं  खंड परियोजना प्रबंधक आदित्य तिवारी ने योजना के विषय में जानकारी दी एवं प्रांगण में प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी उपलब्धियों के बारे में भी बताया।वही अन्य विभागों ने भी अपने- अपने विभाग के विषय में स्टाल लगा कर परियोजनाओं के माडल प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य अतिथि गण तथा लोगों द्वारा सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां के विषय में सुना गया तथा जनता के लिए बिना किसी बिचौलिए के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया  तथा योजनाओ में किए जा सकने वाले सुधार के बारे में भी चर्चा की ,कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत से स्वयं सेवी समूहों ने अपने उत्पाद लगाए जिसमें मुख्य रूप से खाई ग्राम से लेदर बैग , घोड़ेडीह से मसाले पैकिंग , बरांव से बेकरी प्रोडेक्ट, निदौरी से कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट,  चनैनी से जैविक खाद, हिंदूपुर से जैविक सब्जियों के स्टाल लगे , जिसमें संचालिका सुषमा देवी , सुशीला देवी , स्वेता देवी , सोनकुमारी , प्रमिला , रामजनकी आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन