प्रयागराज: सरकार के आठ साल पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला आयोजित 

  • सरकार की उपलब्धियां ब्लाक प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्र ने उपस्थित जनसमूह को विस्तार पूर्वक चर्चा के दौरान बताया 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर प्रयागराज के कौंधियारा ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बारा वाचस्पति व ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं को दर्शाया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बारा ने बताया कि सरकार द्वारा गाँव के अंतिम नागरिक तक योजनाओं को पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।बिजली पानी आवास की सुविधाएं ज्यादातर नागरिकों को दी जा चुकी है। प्रमुख कौंधियारा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य कराये जा रहे हैं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों लाभ व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कौंधियारा सुभाष चंद्र, सोबनाथ शुक्ल, एडीओ पंचायत प्रेमचंद, जगतपाल, अर्जुन कुशवाहा, वेदेश दत्त प्रजापति, फुलचंद पटेल, हरिशरण सिंह, इंद्रजीत पटेल, राजकुमार कुशवाहा, कुलदीप पाण्डेय, पवन मिश्र, सुरेंद्र सिंह, प्रेमचंद, कृष्ण कुमार बिन्द, नरेंद्र यादव, राधिका पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन