प्रयागराज: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा मे 9 संतो का पट्टाभिषेक करके बनाया गया महामण्डलेश्वर

अतुल शर्मा
प्रयागराज: जूना अखाड़ा डोम पुल नम्बर 5 के समीप मेला क्षेत्र मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा मे 9 सन्तो का पट्टाभिषेक करके महामण्डलेश्वर बनाया गया ,सभी सन्तो ने सबसे पहले लक्ष्मी गणेश जी का पूजन किया.
दतोपरान्त परम् पूज्य गुरुदेव जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने 9 सन्तो का पट्टाभिषेक करके महामण्डलेश्वर पद से अलंकृत किया.
 तदोपरान्त श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् व संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने  तिलक करके चादर उढाकर महामण्डलेश्वर की पुकार की ,जिसमे सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज ,उपाध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज,मंत्री श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ,मंत्री श्रीमहन्त परशुराम गिरि जी महाराज ,प्रवक्ता श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज , श्रीमहन्त देवेन्द्र गिरि जी महाराज ,सहित जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारी गणो की उपस्थिति मे ,पूज्य गुरूदेव के सानिध्य मे श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज की अध्यक्षता मे पट्टाभिषेक कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें