प्रयागराज: अखिलेश यादव की जनसभा में समर्थक हुए बेकाबू, सपाइयों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक

जनपद के करछना विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी उज्जवल रमन सिंह के समर्थन में पहुंचे अखिलेश यादव की जनसभा में मौजूद समर्थक बेकाबू हो गए. अखिलेश यादव जिस वक्त मंच की तरफ जा रहे थे उसी समय सपाई उनके पास पहुंचने के लिए आगे बढ़ते गए. इस दौरान मंच से लेकर हेलीपैड तक बनाये गए बैरिकेड को भी पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया गया. इस दौरान पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक भी हुई. जनसभा में अखिलेश ने एक बार फिर सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहा. उन्होंने कहा कि बाबा जनता की गर्मी निकालने की बात कह रहे हैं और जनता उनकी भाप निकालने वाली है.

भाषण के दौरान कई बार बंद हुआ माइक
सपाइयों के जोश और उत्साह को देखने के बाद अखिलेश यादव ने ज्यादा देर किए बिना मंच से अपना भाषण शुरू कर दिया. अखिलेश का भाषण शुरू होते ही माइक बंद हो गया. थोड़ी ही देर में माइक चालू हुआ. जिसके बाद अखिलेश ने बोलना शुरू किया और फिर माइक बंद हो गया. इसी तरह से अखिलेश के भाषण के दौरान कई बार माइक बंद होता रहा. बार-बार माइक बंद होने से अखिलेश यादव नाराज भी दिखे. जिसके बाद जल्दी ही वो अपना भाषण समाप्त कर जनता का अभिवादन करने लगे.

जनसभा में दिखी अव्यवस्था
अखिलेश यादव की इस जनसभा में कई तरह की अव्यवस्था देखने को मिली. जब अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे तो उनके समर्थक बेकाबू हो गए. सपाइयों ने मंच के पास बनाये गए सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया. बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद सपाई मंच के करीब तक पहुंच गए और सपा का झंडा लहराने लगे. सपाइयों के जोश के आगे अखिलेश यादव की भी एक न चली.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक