
करछना, प्रयागराज। क्षेत्र के बीएमजी इंटर कॉलेज बघेडा़ में मेजा ऊर्जा निगम के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान प्रयागराज की ओर से कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार से हुआ । जिसका उद्घाटन मेजा ऊर्जा निगम के सीईओ आशीष कुमार चट्टोपाध्याय , अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कृष्णा चट्टोपाध्याय व भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान प्रयागराज के प्रबंधक एनपी सिंह की ओर से फीता काट कर संयुक्त रूप से किया गया।
भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान प्रयागराज के प्रबंधक एनपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए निःशुल्क में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। और प्रत्येक बैच तीन माह का होगा। जिसमें छात्राओं को कंप्यूटर की बुनियादी एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे तकनीकी रूप से सशक्त होकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना के सहित स्वागत गान से हुआ।

इस मौके पर मेजा ऊर्जा निगम के जीएम प्रोजेक्ट चंद्रशेखर , जीएमओ एस एम नरेंद्र नाथ सिन्हा , सीएमओ डॉ मनीषा पांडेय ,हेड एचआर विवेक चंद्र, डीजीएम एच आर मनोज कुमार वर्मा , सी एस आर एच आर जितेंद्र कस्वला, कॉलेज के व्यवस्थापक धर्मेंद्र सिंह , सत्य प्रकाश शुक्ल, रणविजय सिंह , शिशिन सिंह, सुरेंद्र सिंह , अंकित राय सहित आदि लोग मौजूद रहे।