प्रयागराज : शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवती को उसके सगे भाई के दोस्त ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। काफी दिनों से शादी करने का झांसा देकर वह युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने कीडगंज निवासी आरोपी राज सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, राज सोनकर अक्सर अपने दोस्त के घर जाता था। वहीं पर उसकी बहन से मुलाकात हुई थी। उसने पहले दोस्ती की फिर उससे शादी करने की बात करने लगा। पीडि़ता भी उसके बहकावे में आ गई। बीते चार फरवरी को भी उसने दबाव बनाकर पीडि़ता को दिल्ली बुलाया।

वहां भी होटल में रखा और दुष्कर्म करता रहा। जब पीडि़ता ने शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया और पिटाई भी की। युवती ने इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दी तो परिवार वाले दिल्ली जाकर उसे अपने साथ प्रयागराज लाए। इसके बाद पीडि़ता भी न्याय के लिए थाने पहुंची। सिविल लाइंस के प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट