
- आधा अधूरा नव निर्मित भवन मे अधिवक्ताओं ने जमाया कब्जा
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील मे अधिवक्ताओ कों बैठने के लिए एक बड़ा सा हाल आरसीसीस बनाने के लिए सांसद निधि सें लाखो रूपये धन निर्गत किया गया था लेकीन आज तक पक्का आरसीसी भवन का काम जिम्मेदार कार्यदाई संस्था द्वारा पूरा नही कराया जा सका। काफी समय तक अधिवक्ताओ ने इंतजार भी किया की शायद रगाई पोताई फर्स खिड़की दरवाजा आदि लग जायेगा लेकीन जब आस टुट गई तो अधिवक्ताओ ने जमीन पर बिछी गिट्टी पर ही अपना अपना कुर्सी मेज टेबल रखकर कब्जा करना शुरू कर दिया।
जबकि यह काम काफी समय पहले ही पूरा हो जाना था लेकीन आपस मे मिलीभगत कर धन का बंदर बाट कर लिया गया जिसके कारण भवन का निर्माण कार्य आज तक पूरा नही हो सका जबकि गर्मी मे काफी लु लगेगा साथ ही खुला होने के कारण स्थानीय कुछ अज्ञात लोगो द्वारा कुर्सी मेज पंखा आयेदिन चोरी कर लिया जाता है। यदि कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य समय सें स्टीमेट के अनुसार पूरा करा दिया गया होता तो अधिवक्ताओ कों बैठने व सुरक्षित रहने मे काफी सहुलियत मिलता लेकीन जिम्मेदार अनजान बना हुआ है, अब लगता है जिम्मेदार द्वारा निर्माण कार्य भी पूरा नही कराया जायेगा।
तहसील के व अधिवक्ताओ ने जिम्मेदार कार्यदाई संस्था का ध्यान आकृस्ट कराते हुये अधूरे काम कों पूरा कराने की माँग की है जब इस मामले मे बार एसोसिएशन कोरांव तहसील के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने बताया की छत भी नही डाल रहे थे बार द्वारा लीखापढ़ी किया गया तब जाकर छत पड़ा वही अन्य अधिवक्ताओ मे काफी आक्रोश ब्याप्त है।