
प्रयागराज। विकासखंड शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत बंधवा में वर्षों से पंचायत भवन निर्माण अधर में लटका हुआ है। 2021-22 में शुरू हुए इस भवन के निर्माण को अब तक पूरा नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
अधूरा निर्माण और बदहाल परिसर
पंचायत भवन की बाउंड्री अधूरी है, उस पर रंगाई-पुताई तक नहीं हुई है। गेट अब तक नहीं लगाया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिसर में इंटरलॉकिंग और सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू ही नहीं हो सके। स्थिति यह है कि चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है, जिससे पंचायत भवन बदहाल नजर आता है।
उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों का आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन अनुपयोगी पड़ा है और ताला बंद रहता है। इसका कोई सही इस्तेमाल नहीं हो रहा, जिससे गांव के विकास कार्यों की निगरानी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत भवन को जल्द से जल्द चालू किया जाए और सभी अधूरे कार्य पूरे किए जाएं।
प्रशासन की अनदेखी, अधिकारी बेखबर
जब इस मामले पर एडीओ पंचायत हरदेव पटेल से बात की गई, तो उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। अब जब मामला संज्ञान में आया है, तो संबंधित सचिव को निर्देशित कर जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा।ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कदम उठाएगा और पंचायत भवन अपनी सही भूमिका में आ सकेगा, जिससे ग्राम पंचायत में विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।