
- कार्ड धारक ने सीएम हेल्फ लाईन , जन सुनवाई पर दर्ज कराई शिकायत जांच कार्रवाही की माँग
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम मैलहा के कोटेदार कुसुम कली पत्नी पवन पाल के विरुद्ध अंत्योदय कार्ड धारक कोनिया देवी पत्नी मुन्नी लाल केशरी निवासी मैहला द्वारा मुख्यमंत्री सीएम हेल्फलाईन पर आरोप लगाते हुये शिकायत दर्ज कराई है की कोटेदार द्वारा 02 माह का फिंगर लगवाकर राशन नही दिया गया।
मांगने पर टाल मटोल बहाना करके वापस लौटा देते है इसी प्रकार पात्र गृहस्थी कार्ड धारक रुबीना बीबी पत्नी ईशा मोहम्मद निवासी मैहला ने भी आरोप लगाते हुये जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है की पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हु फिंगर लगवाकर राशन नही दिया जा रहा वही दूसरी तरफ गांव के कई कार्ड धारको का आरोप है की कोटेदार के पति द्वारा फिंगर लगवाकर अब दुकान पर जाने पर नही मिलता कोटेदार पत्नी राशन देने सें टाल मटोल करती है।
अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारक कोटेदार की मनमानी सें आजीज आ चुके है शिकायत करने पर भी जिम्मेदार अधिकारी जांच कार्रवाही नही करते जिससे कोटेदार का और मनोबल मनमानी करने पर बढ़ा हुआ है जिसका खामियाजा गरीब तपके के लोगो कों भुगतना पड़ रहा है फिलहाल कार्ड धारको ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृस्ट कराते हुये जांच कार्रवाही की माँग की है।
शिकायत मिलने पर त्वरित संज्ञान लेकर जांच कार्रवाही कराया जायेगा
आकांक्षा सिंह, उपजिलाधिकारी कोरांव प्रयागराजअभी तक मेरे जानकारी मे इस तरह की शिकायत नही मिली है यदि कोटेदार द्वारा इस तरह सें कार्ड धारको के साथ किया जा रहा तो सही नही है मै संज्ञान लेकर जांच कार्रवाही करुँगा
सुनील कुमार सिंह, आपूर्ति निरीक्षक