प्रयागराज: UPPSC गेट पर अभ्यर्थियों का हंगामा, एक ही दिन में दो परीक्षाओं की मांग

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने आयोग के गेट नंबर-2 पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया।

उनका कहना है कि परीक्षा का आयोजन दो दिन और दो पालियों में करने का निर्णय असुविधाजनक है, जिससे उनकी तैयारी और परीक्षा में प्रदर्शन प्रभावित होगा। प्रतियोगी छात्रों ने आयोग से मांग की है कि परीक्षा के आयोजन के तरीके पर पुनर्विचार किया जाए और उन्हें सुविधाजनक तरीके से परीक्षा देने का अवसर दिया जाए।

उनका यह भी कहना है कि इस तरह के निर्णय से छात्रों में असंतोष बढ़ रहा है, जो कि शिक्षा और परीक्षा के माहौल को प्रभावित कर सकता है। छात्रों ने आयोग से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी परेशानियों का समाधान किया जा सके। प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे और बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें