देश और मुल्क में अमन चैन की दुआए के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा

दैनिक भास्कर/बॉबी ठाकुर

कासगंज। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया गया। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय और प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। बकरीद की नमाज जिले की 95 मस्जिदों, इदगाहो में अदा की गई। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर देश और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी।
बता दें कि जिले में हर इबादतगाहों में नमाज का अलग-अलग वक्त मुकर्रम किया गया है। चूंकि नमाज के बाद ही कुर्बानी होनी है, ऐसे में ज्यादातर मस्जिदों में सुबह पौंने आठ बजे से लेकर साढ़े नौ बजे बजे तक का वक्त रखा गया था। जहां अकीदत मंदों ने ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की और देश मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी।वहीं प्रशासन ने ईद उल अजहा की नमाज अदा को लेकर डीएम हर्षिता माथुर और एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मस्जिद और ईदगाहों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं प्रशासन ने मस्जिदों के आस पास ड़ोनकैमरों से नजर रखी, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो, और उससे पूर्व ही उससे निपटा जा सके।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि आज जनपद में 95 ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपंन हुई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्व में ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मेरे और एसपी की मौजूदगी में नई ईदगाह और पुरानी ईदगाह पर नमाज अदा की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें