सावधान! ये दूध बन सकता है आपकी जान के लिए खतरा

ज्यादा दूध निकालने की कोशिश में गाय और भैंसों में ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगाया जाता है। इस दूध का सेवन स्वास्थ के लिए बेहद खतरनाक है। ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन पर रोक के बावजूद इसका इस्तेमाल गाय और भैंस में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जाता है। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अधिक दूध निकालने के लिए दुधारू पशुओं को लगाए जाने वाले अवैध रूप से इंजेक्शन बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इंजेक्शन भरे जाने वाला 2 लीटर ऑक्सीटॉसिन दवा और इसे बनाने में काम आने वाले साढ़े सात लीटर केमिकल को भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बगैर औषधि निर्माण लाइसेंस लिए यह कार्य कर रहा था। आरोपी लोनी इलाके में ही अवैध रूप से ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बनाता था और आसपास के इलाके में उसे सप्लाई किया करता था।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि लोनी विकास कुंज में रहने वाला धर्मवीर नाम का एक शख्स एसिटिक एसिड फोनाल मिलाकर ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बना रहा है। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आखिर आरोपी तक जा पहुंची। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 2 लीटर ऑक्सीटॉसिन दवाई और इसे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला साढ़े सात लीटर केमिकल भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह इंजेक्शन बनाकर 70,100 और 150 मिलीलीटर की शीशी में भरकर इन्हें बेचता था और यह इंजेक्शन अधिक दूध निकालने के लिए दुधारू पशुओं को लगाया जाता था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने बताया यह इस गोरखधंधे में पिछले काफी समय से लिप्त था और आसपास के इलाकों में ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन की सप्लाई किया करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक