महाराष्ट्र में  शिवसेना और भाजपा सरकार पर भविष्यवाणी करना BJP प्रवक्ता को पड़ा भारी, लोग पूछ रहे- कब है मुंडन?

महाराष्ट्र की सियासत में जारी उठापटक के बीच राष्ट्रपति शासन लगने के तीन दिन बाद नई सरकार की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है। गुरुवार को पहली बार सरकार बनाने के लिए शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के नेता साथ बैठे। जिसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। असहमति के मुद्दे को दरकिनार कर महाराष्ट्र की जनता को ध्यान में रख कर सरकार का एजेंडा तैयार किया गया. वही इस बीच सोशल मीडिया में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ट्रोल हो रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आपके मुंडन का कार्यक्रम कब है? मामला उच्च ऐसा है कि गौरव भाटिया की ट्रोलिंग का कारण बना है उनका एक बयान। जानकारी के लिए बता दे कि यह बयान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दिया था। उनके बयान का वीडियो वायरल हो रहा है और इसी वायरल वीडियो पर लोग उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

बता दे कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले वह हिंदी न्यूज चैनल के एक लाइव डिबेट शो में आए थे। अपनी उन्होंने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हुए  कहा था कि अगर महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार नहीं बनी तो वह अपने बाल मुंडवा लेंगे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/subham_om_anand/status/1193883597553274881

वीडियो में वह डिबेट की एंकर अंजना ओम कश्यप से मंच से साफ कहते दिख रहे हैं कि,‘हटा के दिखाओ, हटा के दिखाओ, हटा के दिखाओ। ये पूरे दमखम से कहता हूं अंजना जी, आपके शो में बड़ी बात कहकर जा रहा हूं। कोई नहीं है हमारे टक्कर में। दोबारा सरकार बनेगी बीजेपी और शिवसेना की। पहले से ज्यादा सीटों से। और अगर न बने, मुझे अपने ये जो बाल हैं इनसे बड़ा प्यार हैं। इन्हें कटवा दूंगा। मैं आपको वचन देता हूं। इन्हें कटवा दूंगा।

अब जब महाराष्ट्र में ना तो बीजेपी सरकार बना रही है और ना ही शिवसेना के पाले में सीएम की कुर्सी आती दिख रही है ऐसे में लोग गौरव भाटिया का ये बयान सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आप सैलून जाएंगे या फिर हम नाई लेकर आपके यहां पहुंचे।

कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि आपने जिस कॉन्फिडेंस से कहा था बाल कटवाने के लिए अब उस कॉन्फिडेंस से मुकर मत जाइएगा। गौरव भाटिया पर ढेरों मीम्स भी वायरल हो रहे हैं जिसमें लोगों ने फोटोशॉप कर उन्हें गंजा कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक