भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की तिथि समाप्त होने के बाद राजधानी के चुनावी माहौल में गरमी आने लगी है। घोंडा विधानसभा क्षेत्र के घोंडा वार्ड नंबर 231 से प्रीति गुप्ता भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहीं हैं। एक समाजसेविका होने के नाते क्षेत्र पर उनकी पहले से ही पकड़ है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही, वैसे ही चुनाव प्रचार में दिनों दिन तेजी आती जा रही है। वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
ज्ञात रहे 19 नवंबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद तथा घोंडा विधानसभा क्षेत्र के अजय महावर ने वार्ड नंबर 231 में बुध बाजार रोड प्रीति गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यालय पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वार्ड नंबर 231 में प्रीति गुप्ता का इकतरफा चुनाव हो। क्षेत्र की समाजसेविका होने के नाते सांसद मनोज तिवारी तथा विधायक अजय महावर का पहले से आशीर्वाद प्राप्त है।
प्रीति गुप्ता ने दैनिक भास्कर को बताया कि केजरीवाल मोटे माल का खेल खेल रहे हैं। कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाले लोग आज कट्टर भ्रष्टाचारी बन गए हैं यह इसका प्रमाण है। आम आदमी पार्टी के अंदर उन लोगों की कोई इज्जत नहीं है जो मेहनती है, बल्कि उन लोगों की कद्र ज्यादा है जो अधिक से अधिक पैसों की व्यवस्था कर सके।
प्रीति गुप्ता ने कहा आप पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर गलती से भी आप के प्रत्याशी जीतकर आते हैं तो वह जनता की सेवा बाद में करेंगे पहले वे अपने पैसों की वसूली जनता के हित में आए हुए फंड से करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ऐसे वीडियो और कई लोगों के पास इस तरह के वीडियो हैं, लेकिन वे अभी घबरा रहे हैं। केजरीवाल के एक-एक करतूतें धीरे-धीरे बाहर आएगी। दिल्ली की जनता अब और धोखे में नहीं रहने वाली और आगामी चुनाव में भाजपा को ही समर्थन देने वाली है।
उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि सत्येन्द्र जैन का मालिश करने वाला व्यक्ति पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है यानि इस पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पॉक्सो के तहत आरोपी आखिर सत्येन्द्र जैन को मसाज कैसे दे रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के संरक्षण में उनका ही मंत्री कानून को तार तार करता है और अभियुक्त के साथ मिलता है। यह सिर्फ प्रोटेक्शन मसाज है जो कि उस अभियुक्त को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जा रहा है। यह आम आदमी पार्टी को चरित्र है। नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वार्ड नंबर 231 से नहीं पूरी दिल्ली से नगर निगम चुनाव हार रहे हैं।
खबरें और भी हैं...
बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान
देश, बड़ी खबर