भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के बैनरतले ऐतिहासिक शोभायात्रा की तैयारियां अपने अंतिम दौर में है। शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर विराट दुपहिया वाहन रैली भी निकाली जायेगी। धार्मिक नगरी में पहली बार सभी विप्र संगठन एक मंच पर एकत्रित होकर सामुहिक रूप से 2 जून को शोभायात्रा निकालने पर सहमति बना चुके है। समिति द्वारा शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जोरशोर से तैयारियां की जा रही है। समिति के संयोजक डाक्टर मनोज मोहन शास्त्री एवं कार्ष्णि नागेंद्र ने बताया कि शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर जहाँ दु पहिया वाहन रैली निकाली जायेगी। वही गुरुवार को श्री रँगमन्दिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा में 21 झांकियों के साथ करीब आधा दर्जन बैंड, नफ़ीरी व ढोल नगाड़े भी आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने बताया कि नगर के विप्र समुदाय में शोभायात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। जगह जगह तोरणद्वार बनाये जायेंगे। उन्होंने नगरवासियों से भव्य स्वागत की अपील की है।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर