नवरात्रि की तैयारी शुरू, बाजारों में सजने लगी दुकानें

मुकेश शर्मा/ दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद।
चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 2 अप्रैल से व समापन 10 अप्रैल को होगा इस वर्ष नवरात्र पूरे 9 दिन के है। तिथि में कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं हुई है। नवरात्रि को लेकर बाजारों में दुकानें सजने लगी है। नवरात्रों को लेकर सिकंदराबाद के बाजारों में मां दुर्गा की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री की दुकानें सजने लगी। दुकानों पर सजी लाल चुनरिया एवं नारियल के साथ पंचमेवा, बतासे ,दिप, धूप, मां दुर्गा की प्रतिमाएं दुकानों पर सजी हुई दिखाई दे रही है। नवरात्रि की तैयारी के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। नवरात्रि को लेकर लोगों में उत्साह रहता है। नवरात्रों के दौरान हर घर मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। पूजन में सामग्री का प्रयोग किया जाता है ।नवरात्रों के दौरान शहर के विभिन्न मंदिरों को रंगीन लाइटो व फूलों से सजाया जाता। महिलाएं पूरे 9 दिन सुबह से ही देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने जाती है। इस दौरान मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ भी रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक