पांचवे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू, मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण किया गया आयोजित

अयोध्या में पांचवें चरण के मतदान को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सोमवार को कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 1000 कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

25 कमरों प्रशिक्षण का किया जा रहा आयोजन-

जिला प्रशासन की ओर से साकेत महाविद्यालय के 25 कक्षों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। अपर जिला अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि पहले फेज का प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक कमरे में 40 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्येक कक्ष में दो मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं । इसके अलावा 11 अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर भी हैं।

दो पालियों में प्रशिक्षण का किया गया आयोजन-

प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है । पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रशिक्षण मिलेगा। दूसरी पाली 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर इन मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान सुबह से शाम तक होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे । निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों के एजेंटों के मौजूदगी में ही सारी प्रक्रिया पूरी की जाए।

मतदान कर्मियों को दी गई वोटिंग मशीन चलाने की जानकारी-

तीन दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में मतदान कर्मचारियों को वोटिंग मशीन ईवीएम और वीवीपैट चलाने की जानकारी दी गई। साथ ही चुनाव के दौरान बरती जा रही सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 दिनों के प्रशिक्षण में 3000 मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कर्मचारियों के दूसरे राउंड का प्रशिक्षण 18 फरवरी के आसपास आयोजित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें