घिरोर में प्रेरणा ज्ञान महोत्सव समारोह का किया गया आयोजन

घिरोर/मैनपुरी। गुरुवार को नगर में मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञान महोत्सव समारोह का आयोजन एसडीएम अनिल कुमार कटियार की अध्यक्षता में किया गया। सिविल जज अमित मिश्रा, एसडीएम घिरोर अनिल कुमार कटियार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की आरती उतारकर वंदना की। एसडीएम अनिल कुमार कटियार ने कहा कि शिक्षा का स्तर धीमा नहीं पड़ना चाहिए। शिक्षित समाज से ही देश और समाज का विकास संभव है। इसलिए सरकार ने दूरदर्शन अन्य माध्यमों से कक्षा बार प्रसारण का शुभारंभ कराया है। दीक्षा एप डाउनलोड कर बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीईओ सुमित कुमार ने कि मिशन प्रेरणा का उद्देश्य शिक्षा का स्तर मजबूत करना है।

जिला विधिक जज अमित मिश्रा ने कहा कि बालिकाओं के प्रति सरकार का रवैया स्पष्ट है कि किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बालिकाएं बिना झिझक शिकायत दर्ज कराए। किसी से डरे नहीं पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।

बीईओ सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मिशन प्रेरणा का उद्देश्य शिक्षा का स्तर मजबूत करना है। कायाकल्प के तहत स्कूलों की सूरत को बदला गया है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास प्रारंभ कर बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। शिक्षक का उत्तर दायित्व है कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को पूरा करें। कोरोना के नियमों का पालन करें और विद्यालयों में बच्चों को मास्क लगवा कर उचित दूरी बनाए रखें। कोरोना महामारी के दौरान लंबे समय तक बच्चों के लिए विद्यालय बंद होने के कारण उन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

इस दौरान प्रेरक बालक बालिकाओं को प्रशंसा पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिक्षकों द्वारा स्मार्ट क्लास प्रदर्शनी लगाई गई। सभी स्मार्ट क्लासेज का एसडीएम अनिल कुमार कटियार, बीडीओ धीरेंद्र कुमार यादव, तहसीलदार नरेंद्र सिंह यादव व बीईओ सुमित कुमार ने उद्घाटन किया। इस दौरान एसडीएम व अन्य ने शिक्षकों से प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली कि किस प्रकार छोटे बच्चों को पढ़ाया जायेगा। इस दौरान डीसीटी धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पहलवान सिंह, शिक्षक राजेश यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप यादव, भूपेंद्र यादव, मुकेश यादव, निशंका जैन, विष्णु कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, देवेंद्र यादव, पीयूष कुमार, अमन सोलंकी, डॉ0 कमलेश यादव, महेश चंद्र, आर्य,रामनाथ यादव, पीएलवी अनिल कुमार यादव आदि सहित क्षेत्र के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...