
कौशाम्बी. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर में लगाई गयी शिक्षा चौपाल में पहुंचकर मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम अभिभावक बच्चों के साथ देखें व उसके माध्यम से बच्चों को समय देते हुए उनके पठन पाठन में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त मोबाइल पर दीक्षा ऐप से जुड़कर बच्चों को ई.पठन पाठन करने में भी सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभिभावक बच्चों को शिक्षा के लिए कोविड.19 का अनुपालन करते हुए स्कूल भेजें।
इस अवसर पर उन्होने परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के साथ दी जाने वाली सुविधाओं.100 दिन के प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची विद्यालय कार्य योजनाए आंकलन प्रपत्र आधारशिला क्रियान्वयन रीडर कार्नर कायाकल्प के 14 पैरामीटर की जियोटैंगंग व निरीक्षण के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बच्चों के शिक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ सहयोग प्रदान करने की जिलाधिकारी ने शपथ भी दिलायी।
जिलाधिकारी ने छात्र.छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से शिक्षा के किये गये प्रचार.प्रसार से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने उनको पुष्पमाला व मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी मूरतगंज रमेश पटेल ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव के संबध में प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगणों सहित छात्र.छात्रायें एवं काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।











