खुशखबरी : यूपी में इन पदों पर निकली प्राथमिक शि‍क्षकों की भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल 

नई दिल्‍ली.  युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका आया है. अगर आपभी जॉब  की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै, यूपी के प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक के लिए 69000 पदों पर इसी महीने से भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। रविवार को इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है और इस हफ्ते के अंत तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। करीब सात साल बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर पर भर्ती का ये अवसर दिया गया है।

परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी। शासनादेश के अनुसार 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट का यूज किया जाना है और आब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे। प्राथमिक स्तर की टीईटी 2018 में भी बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सब्जेक्टिव पेपर होने के कारण बवाल हो गया था और इसी को देखते हुए 69,000 की परीक्षा में बहुविकल्पीय यानी ऑब्जेक्टिव प्रश्न रखे जा रहे हैं।

परिक्षा में प्राथमिक स्तर की टीईटी में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसका परिणाम चार या पांच दिसंबर को घोषित होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कक्षा एक से पांच तक की टीईटी में 3 से 3.5 लाख तक अभ्यर्थी सफल होंगे।  मंडल मुख्यालय की जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित कर इसकी सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को 24 दिसंबर तक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

गौरतलब है कि सात साल के अंतराल के बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया गया है। इसमें प्राथमिक स्तर की टीईटी में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसका परिणाम चार या पांच दिसंबर को घोषित होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कक्षा एक से पांच तक की टीईटी में 3 से 3.5 लाख तक अभ्यर्थी सफल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी होंगे। इसके एक माह के अंदर ही चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र दे दिए जाएंगे। यह परीक्षा परिषदीय विद्यालयों में समायोजित हो चुके शिक्षामित्रों के लिए शिक्षक बनने का यह आखिरी मौका होगा। शिक्षामित्रों के कई प्रदर्शन के बाद सरकार की तरफ से उन्हें दो भर्तियों में शामिल होने का मौका देने का आश्वासन मिला था।

इन तारीखों का रखें ध्यान
आपको इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ तारीखों का ध्‍यान रखना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। वहं आवेदन शुल्क 21 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। प्रिंट आउट 22 दिसंबर की शाम तक लिए जा सकेंगे। परीक्षा 6 जनवरी को होगी। वहीं परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी को जारी होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें