
केंद्र सरकार के कामकाज को आठ साल पूरे होने की खुशी में भाजपा पार्टी एक अहम भूमिका निभाने जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंच गए हैं। CTO से रिज मैदान के लिए PM का रोड शो शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंद गाड़ी में लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं। सड़क किनारे खड़े लोग पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे है। इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर अनाडेल मैदान में लैंड हुआ। वहां से PM मोदी सड़क मार्ग से विधानसभा चौक तक पहुंचे।
गौरतलब है कि राजधानी के मॉल रोड पर PM पहले एक रोड शो करेंगे और बाद में रिज मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए रिज पर सुबह 7:00 बजे से ही लोग शिमला पहुंचने शुरू हो गए। रिज मैदान पर लगी कुर्सियां भर चुकी हैं। अब लोग मॉल रोड और स्कैंडल प्वाइंट पर लगी स्क्रीन में रैली को देखने की तैयारी कर रहे हैं।
8 साल पूरा होने के जश्न में शिमला पहुंचने को तैयार PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वह सुबह 10:30 पर अनाडेल पहुंचेंगे। शिमला पहुंचने पर CTO से ऐतिहासिक रिज मैदान तक रोड शो होगा। इसमें हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए उनका शिमला पधारने पर स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे शिमला में बिताएंगे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा
इस दौरान शिमला पूरी तरह सील रहेगा। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हैं। उनकी सेफ्टी के लिए सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है। सुरक्षा की दृष्टि से रैली स्थल पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी। रैली स्थल पर आने वाले लाेगाें के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।
नरेंद्र मोदी के आगमन की खुशी में शिमला-हिमाचल का मौसम हुआ सुहाना
पहाड़ों की रानी शिमला में आज सुबह मौसम सुहावना बना हुआ है। अभी मौसम पूरी तरह साफ है और गुनगुनी धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है। मौसम में आद्रता 60 से 70% के बीच बनी हुई है। मौसम विभाग ने शाम के समय मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में शाम के समय तूफान चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर VVIP रिपोर्ट जारी की है, जिसमें आज हर घंटे का मौसम का हाल बताया गया है।
मोदी रैली में खानी-पानी लाने पर सख्त मनाही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोग पानी की बोतल, टिफिन, कैरी बैग, काला कपड़ा और अन्य भारी सामान नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा अपना फोन, पर्स, जेब में रखा अन्य सामान लाइटर, माचिस, सिगरेट ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। रैली में आने वाले सिर्फ DFMD गेट से ही प्रवेश कर सकते हैं। बैग, पर्स सुरक्षा अधिकारी को दिखाने जरूरी हाेंगे।
प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी, इसलिए प्रवेश करते समय मास्क उतारना हाेगा। कैमरा,अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के ले जाने पर भी रोक हाेगी। शराब और अन्य नशा करके आने वाले व्यक्ति काे गेट पर ही रोक दिया जाएगा। अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि रैली के दौरान कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिज मैदान पर लोगों की आवाजाही बंद
रिज मैदान और चर्च के सामने लोगों की आवाजाही सोमवार शाम को 7 बजे ही बंद कर दी गई थी। DC शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के तहत रिज पर स्थापित मंच के पीछे वाला भाग, चर्च और आसपास के क्षेत्र को सील किया गया है। न लोग आएंगे न परिंदा पर मारेगा। रिज भी रात 10 बजे के बाद आने जाने के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। डीसी शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे काे देखते हुए मंगलवार को अन्नाडेल से कनेडी चौक वाया गलैन, कुमार हाउस सड़क सुबह से बंद रहेगी। सुबह 7 बजे से पीएम के प्रस्थान यानि 2 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क बंद रहेगी। कैथू निवासी अन्नाडेल से कैथू वाया पुलिस लाइन मार्ग से आ जा सकते हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर शिमला में पुलिस की तैनाती
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत शिमला के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है, ताकि परिंदा भी PM की सुरक्षा में सेंध न मार सके। जिस रूट से प्रधानमंत्री रिज तक पहुंचेंगे, उसकी भी बैरिकेडिंग की गई है। यहां से आने-जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा रही है। शिमला में करीबन 5000 हजार पुलिस जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर स्टेज के आसपास SPG का पहरा रहेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिज पहुंचे
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी रिज पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का ज़ायजा लिया। इसी तरह प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से लोग प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शिमला पहुंच रहे हैं।
मोदी कार्यक्रम में हजारों की तादात में जुड़ेंगे लोग
प्रदेश के लिए यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री अपनी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने शिमला पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से शिमला से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअली संवाद करेंगे। हिमाचल के ही करीब 50 हजार लोग कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान केंद्र सरकार की 16 योजनाओं 17 लाख लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। वह लोगों से योजनाओं से संबंधित फीडबैक लेंगे। हर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां पर सभी मंत्रियों, विधायकों और नेताओं की ड्यूटी तय की गई है।
गेट के बाहर इकट्ठा सारा सामान
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के प्रवेश स्थल के लिए लोगों को मोबाइल के अलावा कुछ भी साथ ले जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बीड़ी, सिगरेट, गुटका, कुबेर यहां तक की जिन लोगों ने खाना और पानी साथ लाया है, उसे भी गेट पर ही रखवाया जा रहा है।
पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त भी शिमला से जारी करेंगे। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री 21 हज़ार करोड रुपए की किस्त जारी होगी। प्रधानमंत्री 11:30 बजे देश के नाम संबोधन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए शिमला में अलग-अलग जगहों पर पड़ी स्क्रीन लगाई गई है।
प्रधानमंत्री का जानिए कार्यक्रम
10:30 बजे प्रधानमंत्री अन्नाडेल पहुंचेंगे।
10:55 बजे रिज।
11:00 बजे CM जयराम ठाकुर अभिनंदन भाषण देंगे।
11:05 केंद्र की योजनाओं की फिल्म दिखाई जाएगी।
11:10 बजे योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करेंगे।
11:45 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन आरंभ होगा।
कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे PM मोदी
हिमाचल में पांच से छह महीने में कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। राज्य में हुए चार उप चुनाव में BJP को करारी हार मिली है। लिहाजा भाजपा हाईकमान समझ रहा है कि मिशन रिपीट आसान नहीं है। इसलिए BJP का हिमाचल पर फोकस हो गया है और चुनाव में जुट गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा।
लोगों की PM से जानिए क्या हैं उम्मीदें
प्रदेशवासी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने, नेशनल हाईवे का वादा पूरा करने, माली आर्थिक स्थिति से बाहर लाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करके जाए। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री से कुछ मांगने वाले नहीं है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एंबुलेंस को भी इजाजत नहीं
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रिज पर एंबुलेंस को भी ले जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। आमतौर पर इस तरह के कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा जाता रहा है, लेकिन इस बार इसकी इजाजत नहीं दी गई है। जाहिर है कि अब एंबुलेंस को भी सर्कुलर रोड से जाना पड़ेगा।