वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए कई विकास योजनाओं के शुरुआत की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर पीएम ने 500 करोड़ रुपए की लागत वाली पांच बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे।
Varanasi mein 'Paryatan se Parivartan' ka abhiyaan nirantar jaari hai: Prime Minister Narendra Modi addressing a rally in Varanasi pic.twitter.com/s8fGA3Cppo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2018
#WATCH: Children from Kashi Vidyapith in Varanasi wish Prime Minister Narendra Modi on his birthday. pic.twitter.com/Sm5Mwlk6br
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2018
सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर बनाएंगे
पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी को पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर बनाया जाएगा. इसके लिए निजी क्षेत्र की मदद भी ली जा रही है. काशी में कैंसर का नया अस्पताल बनाया जा रहा है. बीएचयू में अटल इंक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि आज बिजली से जुड़ी पांच परियोजनाएं शुरू कीं. शहर की गंदगी गंगा में ना गिरे, इसके लिए कोशिश की जा रही है. योगी जी और उनकी पूरी टीम को आयुष्मान भारत योजना के लिए बधाई देता हूं.
मैं काशी का बेटा हूं : पीएम
उन्होंने कहा ‘मैं काशी का बेटा हूं. आज मुझे संतोष है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हम काशी का विकास कर पा रहे हैं. आज काशी में हर दिशा में परिवर्तन हो रहा है. पहले काशी को भोले के भरोसे छोड़ दिया गया था.’ उन्होंने कहा कि काशी में एलईडी बल्ब से रौशनी हुई. वाराणसी में हाईवे निर्माण और सड़क परियोजनाओं के लिए हमने काम किया.
करोड़ों रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं
पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी में आज करोड़ों रुपये की सड़क परियोजनाएं चल रही हैं. वाराणसी में हमने हर ओर विकास किया है. हवाई जहाज से वाराणसी पहुंचने वाले लोगों की संख्या पहले से बढ़ी है. पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों से काशी के विकास के लिए सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के इसके लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि ‘जो विदेशी काशी आएं, वो जहां जाएं काशी की तारीफ करते नजर आएं.’
Prime Minister Narendra Modi at the launch of several development projects and public rally in Varanasi. pic.twitter.com/ZKBKhaSG5f
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2018
काशी का विकास हुआ : योगी
पीएम केे साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि काशी के विकास के लिए पिछले चार वर्षों में जितनी भी योजनाएं आईं हैं, मैं उनके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि काशी में पीएम मोदी ने योजनाओं को प्रमुखता से लागू किया है. राजस्व बचाने के लिए कार्य किए गए हैं. काशी के विकास के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. काशी में हर घर तक बिजली पहुंचने का काम किया गया है.
ये परियोजनाएं शामिल
मंगलवार को पीएम मोदी बीएचयू के खेल मैदान में सभा के दौरान अटल इंक्यूवेशन सेंटर का लोकार्पण किया. साथ ही ऑप्थोमोलॉजी संस्थान और वेद विज्ञान केंद्र का शिलान्यास भी किया. इसके अलावा शहरी इलेक्ट्रिकल काम (बिजली) ओल्ड काशी, 33 इन टू 11 केवी बिजली सब स्टेशन बेटावर, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना, 33 इन टू 11 बिजली सब स्टेशन कुरुसातो निर्माण, 3722 मजरों (मोहल्लों, गांव, कस्बों) में बिजलीकरण कार्य, हनी मिशन के तहत 500 मधुमक्खी बॉक्स परियोजनाओं की शुरुआत की.
मंदिर में की थी पूजा
माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी कुछ और परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. इस सभा के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बता दें कि सोमवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने वहां बच्चों से बातचीत की थी. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना भी की थी. मंगलवार को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है.