स्वच्छता मिशन : जब बिना सुरक्षा दिल्ली की सड़कों पर निकले PM मोदी, देखे VIDEO

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल की शुरुआत की और नरेंद्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से स्वच्छाग्रहियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में स्वच्छता के क्षेत्र में उतनी प्रगति हुई है जितनी 60-65 वर्षों में भी नहीं हुई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने पहाड़गंज इलाके में स्थित बाबा साहिब अंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में झाड़ू लगाई और सफाई की। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत भी की।

इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि आज से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता का अभियान चलने वाला है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सबको बाबा साहेब अंबेडकर बनना है।

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फरीदाबाद में सड़कों को झाड़ू लगाई और सफाई की। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के वसंत विहार में सफाई की। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई की।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें