सीतापुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

चुनाव की बयार बदलने के लिए सीतापुर आ रहे हैं पीएम व सीएम

सीतापुर। बुधवार 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है। जनसभा सीतापुर के ग्रास फार्म पर होगी। जहां लगभगल पूरी तैयारियां हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंताजामात किए गए है। हेलीपैड जहां प्रधानमंत्री उतरेंगे वह ग्रास फार्म पर ही बनाया गया है जबकि मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड जीआईसी मैदान पर बनाया गया है।

बुधवार को पीएम व सीएम के आने से पूर्व मंगलवार को सांसद राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा समेत पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। सांसद व जिलाध्यक्ष ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को पीएम व सीएम दोपहर दो बजे आएंगे। वहीं डीएम व एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

रूट होगा डायवर्ट

प्रधानमंत्री की जनसभा के दिन यानी बुधवार को आरएमपी डिग्री कालेज की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों को बहुगुणा चौराहे के आगे सीतापुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे मैदान में पार्क किया जाएगा। हरदोई, मिश्रिख की ओर से आने वाले वाहनों को कनवाखेड़ रोड के पास खाली जगह में खड़ा किया जाएगा। शहर की ओर से किसी भी वाहन को ग्रास फार्म की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। आरएमपी आने वाली सभी सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। पुलिस ने यातायात डायवर्ट करने का प्लान तैयार कर लिया है।

कहां-कहां प्रतिबंधित रहेगा आवागमन

सीओ सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि बुधवार को रोडवेज चौराहे से बहुगुणा जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बहुगुणा से आंख अस्पताल रोड पर भी वाहनों को रोका जाएगा। आंख अस्पताल मोड़ से आरएमपी डिग्री कालेज होकर हाईवे जाने वाली सड़क पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा। मिश्रिख, रामकोट, सिधौली, महोली की ओर से आने वाले वाहनों को डिग्री कालेज या बहुगुणा चौराहे के पास से प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं सीतापुर-लखनऊ नेशनल हाईवे से गुजरने वाले बड़े वाहनों को बिजवार क्रासिग के पास से डायवर्ट किया जाएगा। इन्हें हरगांव से महोली होकर निकाला जाएगा। छोटे वाहन हाईवे से गुजरते रहेंगे। रूट डायवर्जन सुबह से कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगा।

पीएम मोदी की जनसभा से भाजपाई उत्साहित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं का मानना है कि पीएम के आने से चुनाव की बयार में तेजी आएगी। जो थोड़ा बहुत विरोध है वह भी समाप्त हो जाएगा। बताते चलें कि सीतापुर की कई विधानसभाओं में जनता तथा कार्यकर्ताओं के मन माफिक प्रत्याशी न होने से भाजपा का विरोध हो रहा है। सबसे बुरा प्रभाव सीतापुर विधानसभा में देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि पीएम मोदी तथा सीएम योगी का जनता के बीच कोई विरोध नहीं है। विरोध प्रत्याशी को लेकर है लेकिन जब मोदी और योगी आएंगे तो वह विरोध समाप्त हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक