भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से करीब 50 मिनट तक फोन पर बातचीत की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूस की टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ उनकी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा सीधी बातचीत करने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने युद्धविराम की घोषणा करने और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारा बनाने की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
चार शहरों में सीजफायर
पीएम मोदी से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की वार्ता के बीच रूस ने चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया. इससे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को राहत मिलेगी. यूक्रेन के जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उनमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल हैं. सुमी में करीब 700 भारतीय मेडिकल छात्र फंसे हैं. अब तक इतनी गोलीबारी हो रही थी कि छात्रों को यहां से निकलने का मौका नहीं मिल पा रहा था. अब भारत सरकार ने युद्ध विराम की घोषणा के साथ ही यहां फंसे छात्रों को निकालना शुरू कर दिया है.
जेलेंस्की से 35 मिनट की बातचीत
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की थी. सरकारी सूत्रों की मानें तो रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक फोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया.