प्रधानमंत्री होंगे अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में, जनसभा को सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

पूर्वांचल की लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर 27 फरवरी को 5वें, 3 मार्च को छठे और फिर 7 मार्च को सातवें चरण के तहत मतदान होने जा रहा है. अंतिम 2 चरणों में होने वाली 120 सीटों के चुनाव पर हर राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकना चाह रहा है. ऐसा कहा जाता है कि जिसने पूर्वांचल साध लिया, उसके लिए उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचना बेहद आसान हो जाता है.

अंतिम दो चरणों में गोरक्ष और काशी क्षेत्र की तमाम सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इसलिए बीजेपी के लिए ये सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि पिछले बार के चुनावों में पूर्वांचल के 156 में से 106 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल करके राजनीतिक समीकरण ध्वस्त कर विपक्ष की नींद उड़ा दी थी. इस बार एक बार फिर से बीजेपी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाह रही है. शायद यही वजह है कि संगठन को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूर्वांचल की कमान संभालने जा रहे हैं. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में होंगे और 20,000 से ज्यादा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विपक्ष की रणनीति को फेल करने का गुरु मंत्र देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से बूथ विजय अभियान के तहत पूर्वांचल की अधिक से अधिक सीटों पर जीतने के लिए दोहरी रणनीति के साथ बनारस पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी लगभग 3:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और 3:15 बजे के आस-पास मंच पर पहुंचेंगे. सवा घंटे तक संबोधित करने के बाद बनारस से रवाना होंगे. दअरसल, 27 फरवरी को डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस की 8 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्वांचल को साधने का काम भी करेंगे. वाराणसी जिले की सभी 8 विधानसभाओं के 33 मंडल के 539 शक्ति केंद्रों के 3361 बूथ के लगभग 20,000 बूथ पदाधिकारी का सम्मेलन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम में बूथ पदाधिकारियों के अतिरिक्त वाराणसी में निवास करने वाले शक्ति केंद्र के संयोजक मंडल पदाधिकारी महानगर और जिले, क्षेत्र, प्रदेश तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी. इस जनसभा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी बैठक करने की भी तैयारी कर रहे हैं. इस बैठक में पूर्वांचल के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर बीजेपी एक बड़ी रणनीति बनाने जा रही है. इस बैठक को बूथ पदाधिकारी सम्मेलन नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में बूथ पदाधिकारियों से सीधे रूबरू होंगे. वे बीजेपी के बूथ पदाधिकारियों से बातचीत कर 8 विधानसभा सीटों को क्लीन स्वीप करने की प्लानिंग पर काम भी करेंगे.

पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ पदाधिकारी सम्मेलन में विपक्ष की रणनीति पर कैसे प्लानिंग के साथ हावी हुआ जाए, इस बारे में भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. शायद यही वजह है कि, पीएम मोदी का कार्यक्रम से पहले बनारस में बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने डेरा डाल दिया है. खुद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर देवरिया में शहर से सटे सोंदा गांव में प्रधनमंत्री रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. करीब 40 मिनट तक वे जिले में रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तीन दिनों से चल रही तैयारियां शनिवार को पूरी कर ली गयीं. 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा कई घेरों में रहेगी. उनके सबसे नजदीक एसपीजी के ही अधिकारी रहेंगे.

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रैंक के तीन, एएसपी रैंक के पांच अधिकारी तैनात रहेंगे. उनके अलावा 15 सीओ, 35 इंस्पेक्टर, 200 उप निरीक्षक, 1400 सिपाही और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. वायु सेना का हेलीकाप्टर और रिहर्सल फ्लीट में दर्जनों गाड़ियां शामिल रहीं. 30 से अधिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य गेट से मंच तक की सुरक्षा और कार्यक्रम में आने वाले लोगों की व्यवस्था इनके जिम्मे हैं. 1.45 से 2.25 बजे तक प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. देवरिया सदर से शलभ मणि, रुद्रपुर से जयप्रकाश निषाद, बरहज से दीपक मिश्र, भाटपाररानी सभा कुंवर, रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, पथरदेवा से सूर्यप्रताप शाही, सलेमपुर अनुसूचित सीट से विजय लक्ष्मी गौतम के पक्ष में मतदान के लिए प्रधानमंत्री अपील करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें