मनकापुर, गोण्डा। मंगलवार को भाजपा सांसद के आवास पर ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर दस सूत्री मांग पत्र सौपा। भाजपा सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या के कोट आवास पर ग्राम प्रधान संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुसार एमबी नरेगा के तहत वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के अधिकारों में वृद्धि की जाए।
एमबी नरेगा के तहत भुगतान का अधिकार ग्राम पंचायतों को प्रदान करते हुए, पूरे प्रदेश में लागू किया जाए,जिला योजना समिति में प्रधानों को नामित किया जाए,प्रत्येक ग्राम पंचायत को न्यूनतम दो लाख रुपए की धनराशि प्रत्येक ग्राम सचिवालयों के सफल संचालन के लिए प्रदान की जाए,ग्राम पंचायतों में सचिवों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। विद्यालय की कठिनाइयों को दूर किए जाने के लिए शिक्षा समिति को बहाल किया जाए,राज्य रोजगार गारंटी परिषद का पुनर्गठन कराया जाए, किसी भी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की सीमा में निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्राप्त किया जाना अनिवार्य किया जाए।
एम जी नरेगा के तहत इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति प्रणाली पर पुन र्विचार कर निर्णय किया जाना आवश्यक है।नगरीय संस्थाओं की भांति ग्रामीण पंचायतीराज संस्थाओं को भी एकरूपता के साथ धन का आवंटन किया जाए।इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाघ्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जर्नादन प्रसाद वर्मा,अवधेश कुमार उपाघ्यया,विजय कुमार चौहान,धनपति धर शुक्ल,रघुराज वर्मा,राघवेंद्र सिह,पप्पू सिह,कृणाल सिह,रमाकांत सिह,शिव पूजन पान्डेय,राकेश कुमार गुप्ता,वंश राज,राम प्रवेश चौहान,विनोद कुमार,शिव वचन,राम सिह,अजय चौहान,प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।