दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग ने जिले का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये हैं। प्रमुख सचिव आलोक कुमार शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे। इस दौरान प्रमुख सचिव ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर प्रभारी सीएमएस पुरूष से भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी की। वार्ड में भर्ती मरीजों के प्राइमरी ट्रीटमेंट की गई। उन्होंने मरीजों की एग्जाममिंग रिपोर्ट देखी।
प्रमुख सचिव ने देखा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश
इस दौरान आलोक कुमार ने हाइपरटेंशन के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को वितरित की जा रही दवा व काउन्टर को देखा और स्टाक की उपलब्धता के बारे में सवाल किये। निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी लैब में प्रतिदिन लिए गए सैंपल के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, उन्होंने स्टाफ नर्स ड्यूटी रूम, आईसीयू कक्ष का निरीक्षण किया और साथ ही आईसीयू में भर्ती बच्चों व उनके वजन की रिपोर्ट देखी। महिला चिकित्सालय परिसर में पार्क को देखा और उसकी प्रशांसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी जुटाई।
इसके बाद प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी की, साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा। साथ ही साथ ईंट की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली।
हॉस्टल व लेक्चर हॉल (टाइप 2, टाइप 3 टाइप 4, टाइप 5, टाइप 6) आदि भी देखे। उन्होंने निर्माणाधीन कॉलेज में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये है। मेडिकल कॉलेज में विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये और आगामी सत्र 2023-24 में एकेडमिक सेशन का पठन पाठन शुरू कराया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।