मीरजापुर में प्रधानाध्यापिका निलंबित: 43 बच्चों में बांटा दो लीटर दूध

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में जमालपुर ब्लॉक के हिनौता कंपोजिट विद्यालय में मध्याह्न भोजन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चार दिसंबर को 43 बच्चों में सिर्फ 2 लीटर दूध बांटने का मामला न केवल ग्रामीणों की शिकायत में उजागर हुआ, बल्कि इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

ग्रामीणों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसमें लापरवाही की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनिल कुमार वर्मा ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता देवी को निलंबित कर दिया है।

बीएसए ने कहा कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर बार-बार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। बच्चों को मिलने वाले पोषण में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी