9 माह से फरार पैरोल पर आया बंदी गिरफ्तार, स्मैक एवं तमंचा बरामद

मिल्कीपुर अयोध्या।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 9 माह से फरार पैरोल पर आए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचा एवं मादक पदार्थ इसमें के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने आर्म्स एक्ट एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक कमलेश साहनी मय हमराह के रात्रि गश्त देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन में मशगूल थे। इसी बीच एक संदिग्ध युवक को पुलिस टीम ने बीज विधायन संयंत्र के पास बहद ग्राम बिरौलीझाम के पास रोककर सघन तलाशी ली।

तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 21 ग्राम अवैध स्मैक व एक अवैध देशी तमन्चा 12 बोर तथा दो कारतूस 12 बोर बरामद हुए। पुलिसिया पूछताााछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपनाा नाम पप्पू बृजवासी पुत्र स्व राम अभिलाष निवासी ग्राम- बृजवासी का पुरवा तिन्दौली थाना कुमारगंज बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी विगत 9 माह से पैरोल पर आने के बाद से फरार है। जिसकी पुलिस को तलाश की थी। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अपराधी के विरुद्ध कुमारगंज थाना सहित जिले के अन्य थानों एवं पड़ोसी जनपदों अमेठी, सुल्तानपुर के थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शातिर अपराधी के विरुद्ध नारकोटिक्स एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने उप निरीक्षक कमलेश साहनी, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, हेेड कांस्टेबल, सावधान सिंह एवं कांस्टेबल राहुल सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें